उत्तराखण्डअपराधकानून व्यवस्था

स्ट्रीट क्राइम पर दून पुलिस का पलटवार, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

देहरादून। दून पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन स्कूटियां बरामद की हैं। पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदी है और पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। खास बात यह है कि अभियुक्त को सफेद रंग की स्कूटी चलाने का शौक था और इसी कारण वह अधिकतर सफेद रंग की स्कूटियों को ही चोरी का निशाना बनाता था। चोरी की स्कूटी को वह ओएलएक्स के माध्यम से बेचने का प्रयास भी कर चुका था।

मामला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है। दिनांक 8 सितम्बर 2025 को वादी वीरेंद्र सिंह पुंडीर निवासी विवेकानंद एनक्लेव ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 19 अगस्त 2025 को हीरो शोरूम के बाहर से उनकी स्कूटी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। मामले के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार सुरागरसी और पतारसी करते हुए पुराने वाहन चोरों का सत्यापन किया, साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया।

13 सितम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने ट्यूलिप फॉर्म के पास से घटना में शामिल अभियुक्त सूरज भंडारी को चोरी की स्कूटी संख्या UK07AZ4388 के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदि है और अपने नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसने बताया कि उसे सफेद रंग की स्कूटी चलाने का शौक है, इसलिए वह इसी रंग की स्कूटियों को टारगेट करता था। अभियुक्त ने नेहरू कॉलोनी और डालनवाला क्षेत्र से दो अन्य स्कूटियां चोरी करने की बात भी स्वीकार की, जिन्हें उसकी निशानदेही पर पारिजात एन्क्लेव के पास झाड़ियों से बरामद किया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त द्वारा चोरी की गई स्कूटियों को ओएलएक्स के माध्यम से बेचने का प्रयास किया गया था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसके तहत वह पहले भी वाहन चोरी के मामलों में थाना रायपुर से जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज भंडारी पुत्र शिव चरण सिंह भंडारी निवासी शक्ति विहार, रायपुर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तीन स्कूटियां बरामद की गई हैं जिनमें स्कूटी एक्टिवा संख्या UK07AZ4388, स्कूटी एक्टिवा संख्या UK07DS8115 और स्कूटी सुजुकी संख्या UK07FS1623 शामिल हैं।

अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मुकदमा संख्या 94/2025 धारा 303(2) बीएनएस कोतवाली डालनवाला, मुकदमा संख्या 316/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना नेहरू कॉलोनी और मुकदमा संख्या 305/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना नेहरू कॉलोनी शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील नेगी, चौकी प्रभारी जोगीवाला, हेडकांस्टेबल सोबन राणा, कांस्टेबल विपिन सेमवाल, कांस्टेबल हर्षवर्धन और कांस्टेबल कृष्णानंद सेमवाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button