उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

चौसाना क्षेत्र के 12 गांवों में सुबह से बिजली गुल, पानी के लिए बेजुबान पशु भी बेहाल

चौसाना। क्षेत्र के 12 गांवों में बुधवार सुबह से बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों और बेजुबान पशुओं दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौसाना बिजली घर से जुड़े चौसाना गांव, लक्ष्मीपुरा, भडी कोरियान, भडी मुस्लिम, भडी भरतपुरी, मुस्तफाबाद, कोंथलपुर, पठानपुरा समेत कई इलाकों में सुबह 5 बजे से ही बिजली गुल है। वहीं, खोड़समा बिजली घर से जुड़े खोड़समा, इंद्रानगर और साल्हापुर गांवों की आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित है।

बिजली न होने से घरों में पानी भरने की व्यवस्था ठप हो गई है। भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं, जबकि पशुओं के लिए पानी और चारे की किल्लत ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। खेतों में चारा काटने का काम रुक गया है और बेजुबान पशु प्यास से तड़प रहे हैं।

इस संबंध में बिजली विभाग के जेई आजम अकबर ने बताया कि हवा में हिलने वाले पेड़ों के लाइन में टच होने की वजह से लाइन ट्रिपिंग हुई। पेड़ों की छंटाई का काम चल रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हालांकि ग्रामीणों सोनू सैनी, हफीज राणा, नाजिम, मंजूरा आदि का कहना है कि दो दिन पहले भी पेड़ों की छंटाई के चलते दिनभर बिजली गुल रही थी और आज फिर वही हालात बने हुए हैं। लगातार बिजली कटौती से गर्मी, पानी की कमी और पशुओं की परेशानी ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है।

लोगों ने बिजली विभाग से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर समस्या जल्द नहीं सुलझी तो विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button