उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-संस्कृति

धूमधाम से निकला श्रीराम लीला कमेटी का ध्वज, पूजा अर्चना के बाद गौशाला भवन से हुआ शुरु 

कैराना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी कैराना की ओर से गौशाला भवन में 17 सितंबर से रामलीला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके उपलक्ष्य में रामलीला आयोजन से पूर्व रविवार को श्री रामलीला महोत्सव का झंडा पूजा अर्चना के बाद गौशाला भवन से शुरू होकर नगर के मुख्य में मार्गों से होते हुए देवी मंदिर पर चढ़ाया गया। रामलीला झंडा यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। रामलीला कमेटी के डायरेक्टर डॉक्टर रामकुमार गुप्ता,प्रमोद गोयल, नवीन शर्मा, ऋषिपाल शेरवाल रोहित बच्चस ने बताया कि 17 सितंबर को शिव बारात, 18 सितंबर को काल जुलूस व 23 सितंबर को श्री राम बारात और 2 अक्टूबर को दशहरा उत्सव मनाया जायेगा। प्रतिदिन गौशाला भवन में श्री रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जायेगा। विशेष पूजा अर्चना पंडित वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ के सानिध्य में पंडित सम्मोहित शर्मा के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कराई गई l इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, शगुन मित्तल एडवोकेट सभासद, राकेश गर्ग, राकेश सिंघल, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंघल (काल प्रभारी), सतीश प्रजापत, राकेश प्रजापत, राजेश नामदेव ,पुनीत कुमार गोयल,मनोज कुमार मित्तल सोनू नेता,अभिषेक गोयल, विजय नारायण, सागर गर्ग, रविन्द्र कुमार, अनुज प्रजापति,अनिल गोयल, सुनील कुमार टिल्लू ,आशीष सैनी, आशु गर्ग, अनमोल शर्मा, अमन गोयल, विराट नामदेव, पंकज सिंघल, सुशील सिंघल, सोनू कश्यप, निक्की, रणवीर कश्यप, काका, राकेश गोयल, अतुल एडवोकेट , आशीष नामदेव, शिवम गोयल, अभिषेक गोयल, अश्विन सिंघल, नरेश, सचिन शर्मा, अंकित जिंदल, सागर मित्तल, अभिषेक भारद्वाज, तुषार वर्मा, अमित कुमार सैन, रोहित नामदेव आदि मौजूद रहे l साथ ही आयोजकों द्वारा डायरेक्टर प्रमोद कुमार गोयल जी की धर्मपत्नी के स्वर्गवास हो जाने पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की गई l इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी किला गेट विनोद कुमार राघव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा ओर पालिका की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था कराते हुए यात्रा मार्ग पर कली चुने आदि की व्यवस्था कराई गई।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर 

Related Articles

Back to top button