एसपी रामसेवक गौतम को स्थानांतरण पर दी गयी विदाई, डीएम, सीडीओ, एडीएम व अन्य अधिकारियों ने 13 माह 16 दिन के कार्यकाल पर दी बधाई, एसपी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व जनपदवासियों का जताया आभार
शामली। एसपी शामली रामसेवक गौतम के मुरादाबाद स्थानांतरण होने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम, सीडीओ, एडीएम व अन्य अधिकारियों ने रामसेवक गौतम के 13 माह 16 दिन के कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं दी। एसपी ने सभी अधिकारियों व जनपदवासियों का आभार जताया।
प्रदेश शासन द्वारा शामली एसपी रामसेवक गौतम का मुरादाबाद स्थानांतरण कर दिया गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि रामसेवक गौतम के कार्यकाल में कांवड यात्रा सकुशल संपन्न हुई, बैंक की घटनाएं, फर्जी आयुष्मान कार्ड पर कार्रवाई, थानों में ओपन जिम की व्यवस्था की गयी, यह सब दिखाता है कि व्यक्ति अपने कार्य के प्रति जितना सजग है। डीएम ने उन्हें नए जनपद में स्थानांतरण पर शुभकामनाएं दी। एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि जब उन्होंने जनपद का कार्यभार संभाला, उसके बाद जो भी चुनौतियां उनके सामने आई, उन्होंने जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर चुनौतियों से निपटा गया। इस दौरान उन्हें जनपदवासियों का भी भरपूर प्यार व सहयोग मिला जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे। इस अवसर पर अधिकारियों ने एसपी रामसेवक गौतम के 13 माह 16 दिन के कार्यकाल पर बधाई दी। डीएम ने एसपी को अंग वस्त्र एवं मां दुर्गा की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम सत्येन्द्र सिंह, एडीएम न्यायिक परमानंद झा, एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, डिप्टी कलेक्टर शिवाजी यादव सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ता भी मौजूद रहे। संचालन डा. अनुराग शर्मा ने किया।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर