उत्तराखण्डराज्य

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने जारी किया उपनिरीक्षक व गुलनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 का चयन परिणाम

हरिद्वार।उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार ने विज्ञापन संख्या A-5/DR/S.I./E-5/2023-24 के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुलनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 का चयन परिणाम घोषित कर दिया है।

इस परीक्षा हेतु विज्ञापन 31 जनवरी 2024 को जारी हुआ था। शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 12 जनवरी 2025 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित की गई थी। तत्पश्चात अभिलेख सत्यापन सूची 14 मई 2025 को जारी की गई।

अभ्यर्थियों की पात्रता, वरिष्ठता एवं लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुलनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) पदों के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार कर चयन परिणाम घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button