अपराधउत्तराखण्डराज्य

ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई 03 ढोंगी बाबा किए गिरफ्तार

हरिद्वार। धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वाले तथाकथित बाबाओं पर हरिद्वार पुलिस की सख्ती जारी है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु-संत का भेष धरकर भोली-भाली जनता को भ्रमित करने वाले तीन ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखें, जो साधु-संतों का रूप धारण कर विशेषकर महिलाओं और युवाओं को झूठे प्रलोभन देकर उनकी व्यक्तिगत या घरेलू समस्याओं का हल बताने का दावा करते हैं।

इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के आसपास छापेमारी कर साधु-संतों के वेश में घूम रहे तीन बाबाओं को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 170(2) BNSS के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते:

1. अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ, निवासी झुग्गी-झोपड़ी सपेरा बस्ती, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार, मूल निवासी बरेली, उम्र 30 वर्ष।

2. बब्लू पुत्र धर्मवीर, निवासी कोसीकला बैडझगेट, थाना कोसीकला, जिला मथुरा (उ.प्र.), उम्र 40 वर्ष।

3. सोनू नाथ पुत्र थारजनाथ, निवासी मुकेरी, थाना मुकेरी, जिला होशियारपुर (पंजाब), उम्र 47 वर्ष।

 

हरिद्वार पुलिस ने साफ किया है कि ऑपरेशन कालनेमि आगे भी लगातार जारी रहेगा और जनता की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button