आईएमडी अलर्ट पर सख्त निर्देश – आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण, जिलों में रखें पूरी तैयारी : आनंद स्वरूप

देहरादून।मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों के लिए जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिन बारिश के लिहाज से राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, इसलिए सभी स्तर पर पहले से तैयारी रखी जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि अतिवृष्टि से संभावित नुकसान को न्यूनतम करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। प्रत्येक जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (DDMO) आईएमडी की वेबसाइट को नियमित चेक करते रहें और चेतावनियों पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही सचेत एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में इसे डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए गए।
अपर सचिव स्वरूप ने गुरुवार रात विभिन्न जनपदों में हुई क्षति और शुक्रवार को चले राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिलों से कहा कि क्षति का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। साथ ही असुरक्षित स्थानों से लोगों को तुरंत सुरक्षित आश्रय स्थलों पर शिफ्ट करने, भोजन, पानी, बिजली, बिस्तर और शौचालय सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री स्वरूप ने कहा कि पहाड़ों में अधिक वर्षा होने पर उसका असर मैदानों में भी दिख सकता है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने सैटेलाइट फोन की नियमित मॉनिटरिंग और उनके रखरखाव के भी निर्देश दिए।