अतिक्रमणउत्तराखण्डजनसुनवाई
अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का कड़ा प्रहार: वन भूमि में बनी मजार ध्वस्त

देहरादून।जिलाप्रशासन देहरादून ने आज सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए नवादा परिसर के जंगल में बनी मजार को ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी कि नवादा क्षेत्र की वन भूमि पर अवैध रूप से मजार का निर्माण किया गया है। विभिन्न संगठनों और विद्यालय प्रशासन द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद प्रशासन ने मजार के संरक्षकों को नोटिस जारी किया था।
नियत प्रक्रिया के अंतर्गत आज नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने पुलिस और वन विभाग की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से इस अवैध ढांचे को गिरा दिया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।