उत्तराखण्डराजनीति

कांग्रेस की प्रस्तुति दागदार, चुनाव से पहले अस्तित्वहीन और दलबदलुओं का जमावड़ा: चौहान

मुख्यमंत्री धामी ग्राउंड जीरो पर जाकर स्वयं कर रहे हैं राहत कार्यों की मॉनिटरिंग

देहरादून 26 अगस्त । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदर्शन को दागदार और आडंबर पर आधारित बताते कहा कि जनता उसके दागदार चरित्र को भली भाँति जनता जानती है। निकाय और पंचयातो मे फजीहत के बाद अब काग्रेस फिर दल बदुलुओं के सहारे विधान सभा चुनाव के सपने पाल रही है जिसे जनता स्वीकार नही करेगी।
भाजपा मुख्यालय मे पत्रकारों के सवाल के जवाब मे चौहान ने कहा कि जिन मुद्दों पर काग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है उसका जवाब उसे मिल चुका है। देश के सभी दल निर्वाचन आयोग को मिल रहे हैं और सुधारों को लेकर सुझाव भी दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी वोट चोरी का आरोप तो लगा रहे हैं और आयोग के बुलावे पर भी मिलने को तैयार नही। मंशा साफ है कि न उनके पास तथ्य हैं और न ही प्रमाण हैं। महज दुष्प्रचार की नाव मे सवार होकर तीर चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे कानून का राज है और अब तक जितने भी मामले सामने आये हैं उन पर न केवल कार्यवाही हुई, बल्कि आरोपी सलाखों के पीछे हैं। कांग्रेस समस्याओं के समाधान के बजाय मुद्दे बनाकर राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि दल बदलुओं की पीठ मे बैठकर जिस तरह कांग्रेसी आरोप प्रत्यारोप कर रही है वह न जन हित की आवाज है और न कभी कांग्रेस का भला हो सकता है। यह सरासर चुनाव से पहले दल बदलुओं और कांग्रेस मे वजूद के लिए संघर्ष कर रहे नेताओं का जमावड़ा है। चुनाव नजदीक आते ही यह अति महत्वाकांक्षी और स्वार्थपरक गठबंधन खुद ही बिखर जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है और यहाँ सबको समान अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश आपदा से ग्रस्त है और रेस्क्यू दल आम जन की पीड़ा मे राहत पहुंचाने के लिए जुटे हैं। बेहतर प्रबंधन का ही प्रमाण है कि जन हानि के स्तर को कम किया गया है, क्योकि समय पर रेस्क्यू दलों ने जीवन को खतरे मे डालकर संकट मे फंसे लोगों के जीवन को बचाने की हर संभव कोशिश की। पीड़ितों को तत्काल राहत राशि मुहैया करायी गयी। आपदा प्रबंधन विभाग मुस्तैद है और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर प्रस्तुति का आकलन जनता करेगी और अब तक जनता उसे इसका अहसास दिलाती रही है। संघर्ष के लिए नेक नीयत और सकारात्मक विचार जन सरोकारों के लिए जरूरी है। दुष्प्रचार से कोई जंग नही जीती जा सकती है।

Related Articles

Back to top button