“स्वदेशी अपनाओ – जन जागरण अभियान” के तहत निकाली पदयात्रा में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग
घंटाघर से पलटन बाज़ार तक किया गया भव्य पदयात्रा का आयोजन

देहरादून 26 अगस्त ।भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के तत्वावधान में आज “स्वदेशी अपनाओ – जन जागरण अभियान” के अंतर्गत घंटाघर से पलटन बाज़ार तक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में उत्तराखण्ड प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट जी की गरिमामय उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी ने कहा कि
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, समाजसेवियों तथा नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पदयात्रा का उद्देश्य आम जनमानस को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग हेतु प्रेरित करना तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों का भारत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा कि
“स्वदेशी केवल एक विचार नहीं बल्कि भारत की आत्मा है। यदि हम स्वदेशी को अपनाएँगे तो न केवल हमारे देश के उद्योगों और उद्यमियों को बल मिलेगा बल्कि हमारे गाँव, किसान, कारीगर और नौजवान भी सशक्त होंगे। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक विदेशी वस्तुओं की जगह स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेगा।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि
आज देहरादून की इस पदयात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारे व्यापारी, युवा और मातृशक्ति सभी ‘स्वदेशी’ के इस अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं। उत्तराखण्ड सरकार जनहित की योजनाओं के साथ-साथ ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।
पदयात्रा का समापन पलटन बाजार में हुआ जहाँ कार्यकर्ताओं ने “स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ” का संकल्प लिया।
पदयात्रा में राज्य मंत्री विश्वाश डाबर, श्याम अग्रवाल पुनीत मित्तल श्री मति विनोद उनियाल, अनिल गोयल प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, जोगिंदर पुंडीर, बलजीत सोनी निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा अशोक वर्मा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों महामंत्री सुरेंद्र राणा सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार रतन सिंह चौहान मोहित शर्मा अर्चना बागड़ी, विशाल गुप्ता, सचिन गुप्ता,संजीव शर्मा , मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा सुमित पाण्डेय प्रदीप रावत सुषमा कुकरेती प्रकाश बडोनी आशीष शर्मा पंकज शर्मा अजय शर्मा उज्जवल नेगी अवधेश तिवारी आदि ।