नगर पालिका के लिये बन रही पेयजल योजना का नरकोटा के ग्रामीणों ने किया विरोध
कार्य करने पहुंचे ठेकेदार को ग्रामीणों ने लौटाया वापस

रुद्रप्रयाग 25 अगस्त । रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत नरकोटा मे प्रस्तावित पेयजल योजना को लेकर विवाद हो गया और ग्रामीणों ने ठेकेदार को वापस लौटा दिया।
छरअसल,ग्राम सभा नरकोटा के पेयजल श्रोत से नगर पालिका रुद्रप्रयाग नई पेयजल योजना का निर्माण करवा रही है, लेकिन योजना निर्माण के लिये नरकोटा के ग्रामीणों को विश्वास में नही लिया गया। यहां तक की ग्रामीणों को इस बात की कोई जानकारी तक नहीं थी। रविवार को जब ठेकेदार लेबर लेकर पहुँचा तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और जमकर आक्रोश जाहिर किया। ग्राम प्रधान नरकोटा बद्री प्रसाद ने आरोप लगाया की नगर पालिका द्वारा तानाशाही तरीके से पेयजल योजना प्रस्तावित की गयी, जिसकी गांव को किसी भी प्रकार की जानकारी नही थी। कहा की गांव के पेयजल स्रोत से नई पेयजल योजना का निर्माण किसी भी कीमत पर नही हो सकता, इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। कहा यदि ऐसा हुआ को तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान बद्री जोशी, भगवती प्रसाद, हरीश जोशी, विनोद भट्ट, संतोष भट्ट, प्रमोद भट्ट, विकास सिलौड़ी, सुनील जोशी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रसाद जोशी, कमलकिशोर जोशी, शेखर भट्ट, धीरज उनियाल, अमन जोशी, दीपक सिलोड़ी, गिरीश भट्ट, मोहित, सहित भारी संख्या ग्रामीण मौजूद थे।