बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका होने पर शीघ्र करें कार्यवाहीः प्रतीक जैन
रुद्रप्रयाग में बर्ड फ्लू की रोकथाम और बचाव को लेकर बैठक जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

रुद्रप्रयाग 22 अगस्त । जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बर्ड फ्लू से बचाव और रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि बर्ड फ्लू से बचने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। किसी भी जगह अगर संक्रमण की आशंका हो तो तुरंत कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पशुपालन विभाग को मुर्गी फार्म और दुकानों की निगरानी करने, मृत पक्षियों को सही तरीके से निपटाने और किसी भी लक्षण की तुरंत सूचना देने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में निगरानी कक्ष बनाने, लोगों को बीमारी के लक्षणों की जानकारी देने और इलाज की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। वन विभाग को पक्षियों पर नजर रखने और अगर कोई मृत पक्षी दिखे तो तुरंत सूचना देने को कहा गया। नगर निकाय और ग्राम पंचायतों को सफाई पर विशेष ध्यान देने और मृत पक्षियों के निपटाने की व्यवस्था तुरंत करने को कहा गया। शिक्षा विभाग को स्कूलों में बच्चों को बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी देने और जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, आम लोगों को भी जागरूक किया जाए कि अगर कहीं मृत पक्षी दिखे तो तुरंत संबंधित विभाग को खबर दें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग कल्याणी, रुद्रप्रयाग मुख्य विकास अधिकारी राजेद्र सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशीष रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।