घोटालाउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

चौसाना में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी — एक माह बाद भी नहीं मिला न्याय

चौसाना,शामली। चौसाना के खेड़की तीराहे स्थित एक निजी कंपनी के एटीएम पर करीब एक माह पूर्व ठगी की घटना हुई। पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ता विनोद पुत्र रामधन निवासी गंगारामपुर खेड़की एटीएम से नकदी निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों ने चतुराई से उनका कार्ड बदल दिया और खाते से नगदी निकाल ली।

पीड़ित ने घटना के बाद स्थानीय पुलिस और साइबर पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना है कि एटीएम का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें उन्होंने आरोपियों की पहचान करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही और केवल आश्वासन दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह चैन से नहीं बैठेंगे। ग्रामीणों ने भी बढ़ती एटीएम ठगी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
रिर्पोट : चौसाना से शकील अहमद के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button