उत्तर प्रदेशताज़ा खबरराजनीति
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर राष्ट्र ध्वज लेकर मौन यात्रा , नगर पालिका सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन
शामली। दिनांक 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद शामली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जिला प्रभारी विकास अग्रवाल , मनोज वाल्मीकि सफाई आयोग,पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित सभी ने विभाजन के समय कि डॉक्यूमेंट्री देखी। इस अवसर पर उस समय की घटनाओं के फोटो वक्तव्य की घटनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसको पीड़ित समाज के लोगों ने देखा। कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रभारी विकास अग्रवाल ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए शहीद हुए उन वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। उन्होंने उसे समय की घटना पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों वीर शहीदों को याद कर आगे बढ़ने की बात कही।मनोज वाल्मीकि सफाई आयोग द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये। पंजाबी समाज से राजेंद्र सिंह ,राजदीप सिंह, अर्जुन सिंह आदि समाज के लोगों ने उस समय घटना पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष रामजीलाल कश्यप, जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह, पुनीत द्विवेदी, हरबीर मलिक, रूबी चौधरी, भूपेंद्र शर्मा,रोहित विश्वकर्मा, बादल गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके उपरांत जिला प्रभारी विकास अग्रवाल, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, मनोज वाल्मीकि सफाई आयोग, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अरविन्द संगल व दामोदर सैनी आदि सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता व समाज के लोगों के साथ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज लेकर मौन यात्रा नगर पालिका परिषद शामली से प्रारंभ होकर श्री रघुनाथ मंदिर पंजाबी टोला पर संपन्न हुई। आयोजित कार्यक्रम समापन स्थल पर पहुंच कर मुख्य अतिथि एवं पार्टी कार्यकर्ता व समाज के लोगों द्वारा 1947 में शहीद हो गए उन 10 लाख से ज्यादा शहीद हुए पंजाबी समाज व सिख समाज के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।