नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराएं ग्राम प्रधान-सीडीओ  एक भी महिला प्रधान नहीं पहुँची चर्चा हैं 

0
3270
शामली। गुरुवार को विकास भवन में थानाभवन व ऊन विकास खंड के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को वित्तीय नियमों की जानकारी शासन की प्राथमिकता व जनता की प्राथमिकता वाले कार्यो की जानकारी देते हुए ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत व अन्य होने वाले कार्य जिसमें पंचायती भवन, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, जल संरक्षण, खेल मैदान, जल संचयन, वृक्षारोपण, सरकारी बिल्डिंगों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, तालाबों का सौंदर्यीकरण, जल निकासी, सफाई एवं स्वच्छता, नाली निर्माण, मनरेगा, आवास, वृक्षारोपण करते हुए कोविड-19 में मरने वालों की याद में स्मृति वाटिका, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अलावा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बिंदुवार समझाया गया। मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि आपको गांव का विकास के लिए कार्य करना है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिव प्रसाद यादव, डिप्टी कलेक्टर निकिता, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल सहित दोनों विकासखंडों के अधिकारी, ग्राम सचिव सहित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व प्रधान पति मौजूद रहे। महिला प्रधान के एक दिवसीय कार्यशाला में भी उपस्थित नहीं होना चर्चा का विषय है कि कैसे नारी सशक्तिकरण होगा जो उनके अधिकारों का ही हनन उनके पुरूष पति कर रहे हैं। अगर ऐसा ही चलते रहना था तो क्यों महिला प्रधान सीट आरक्षित की गयी? ये भी एक यक्ष प्रश्न है जिसका जवाब प्रशासन को देना चाहिए।
रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।