अपराधउत्तराखण्ड
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

हरिद्वार 12 अगस्त । नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हाल निवासी ग्राम कुड़कावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के एक व्यक्ति ने खुद की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में आरोपी लियाकत पुत्र शफक्कत निवासी बन्दरजूड बुग्गावाला उम्र 50 वर्ष के खिलाफ थाना बुग्गावाला पर पोक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात कुड़का वाला चैक से धर दबोचा गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।