सांसद महेंद्र भट्ट ने जिलों में भविष्य निधि कार्यालय खोलने का मुद्दा सदन में उठाया
भट्ट ने की केंद्र से जिलों में भविष्य निधि कार्यालय खोलने की मांग

देहरादून 12 अगस्त। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने राज्य में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जिला कार्यालय खोलने का मुद्दा सदन में उठाया है। उन्होंने केंद्र से प्रदेश के लाखों श्रमिकों और भविष्य निधि सदस्यों के कल्याण के लिए अन्य राज्यों की तरह शीघ्र कार्यालयों के विस्तार का आग्रह किया है।
राज्यसभा में बोलते हुए उन्होंने उत्तराखंड में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सीमित कार्यालय होने से राज्य के लाखों श्रमिकों एवं भविष्य निधी सदस्यों को हो रही कठनाईयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कहा, राज्य में गढ़वाल एवं कुमाऊँ मंडल के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मात्र दो ही क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित है। जो देहरादून, हल्द्वानी में स्थित है। अपनी सेवाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से भविष्य निधि संगठन द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय कार्यालयों के अतिरिक्त जिला कार्यालय भी स्थापित किए गए है, किंतु राज्य में वर्तमान में एक भी जिला कार्यालय नहीं है।
उन्होंने ध्यान दिलाया कि अकेले हरिद्वार जनपद में भविष्य निधि सदस्यों की कुल संख्या लगभग 20 लाख है। जिसमें से तीन लाख से अधिक वर्तमान में अंशदाई एवं सक्रिय हैं। उक्त तथ्य का संज्ञान लेते हुए पूर्व में कर्मचारी भविष्य निधि की क्षेत्रय समिति जिसकी अध्यक्षता सचिव श्रम उत्तराखंड द्वारा होती है, उसने हरिद्वार सेवा केंद्र को जिला कार्यालय में अधिकृत करने हेतु प्रस्तावित भी किया गया है। लेकिन उक्त संबंध में अभी तक कोई ठोस प्रगति सामने नहीं आई है।
उन्होंने सदन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की कि इन कार्यालयों के खोलने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए।