अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
हत्याकांड का खुलासाः दो हत्यारोपित गिरफ्तार, मृतक की बेवफा पत्नी हिरासत में, पुलिस ने चाकू, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की, बेवफा पत्नी ने ही प्रेमी को पल-पल की लोकेशन देकर अपने सामने कराई पति की हत्या, गोली मारने के बाद चाकू से काटा गया गला
शामली। कैराना-खुरगान मार्ग पर गुरुवार को हुई युवक की गला काटकर हत्या करने के मामले का कैराना पुलिस व एसओजी शामली की टीम ने कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल चाकू, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने मृतक की बेवफा पत्नी को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि गुरुवार की सुबह कैराना-खुरगान मार्ग पर हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज पुत्र जमील की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी महफरीन ने कैराना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था जिसके बाद कैराना पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। हत्याकांड में तसव्वर पुत्र मेहंदी हसन व शुऐब पुत्र फरमान निवासीगण गांव भूरा थाना कैराना के नाम प्रकाश में आए जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद कर ली है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तसव्वर मृतक शाहनवाज का मौसेरा भाई है, और शाहनवाज की पत्नी महफरीन उससे बात करती थी जिसका शाहनवाज कडा विरोध करता था। इसी के तहत शाहनवाज की हत्या की साजिश रची गयी और हरियाणा से आते समय मृतक शहनवाज की पत्नी महफरीन द्वारा पल-पल की लोकेशन देकर खुरगान के निकट प्रेमी तसव्वर द्वारा शहनवाज की चाकुओं से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मृतक की पत्नी महफरीन को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।