सकौती में ट्यूबवेलों से लाखों की चोरी में मुकदमा दर्ज, कई किसान प्रभावित
झिंझाना। थाना क्षेत्र के ग्राम सकौती में बीती रात अज्ञात चोरों ने किसानों की ट्यूबवेलों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया था। मामले में प्रार्थी श्रवण पुत्र श्रीपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तहरीर के अनुसार, चोरों ने खेतों में बनी ट्यूबवेलों के कमरे तोड़कर मोटर, स्टार्टर, केबिल, तेल और अन्य जरूरी सामान चुरा लिया। घटना में श्रवण के खेत से मोटर, स्टार्टर और केबिल चोरी, सचिन के खेत से 20 मीटर केबिल, स्टार्टर से तेल, राजवीर के खेत से 10 मीटर केबिल, देवेन्द्र के खेत से 20 मीटर केबिल, बिट्टू की दो ट्यूबवेलों से 15 मीटर केबिल, स्टार्टर, तेल,
महावीर के खेत से स्टार्टर व 20 मीटर केबिल, राजबीर के खेत से कीटनाशक, दो पंखे और 15 मीटर डोरी, इस सामूहिक चोरी की घटना में लगभग 5 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। किसानों ने पुलिस प्रशासन से खेतों की सुरक्षा बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।