छत्रपति शिवाजी सेना उत्तराखंड की राज्य इकाई की स्थापना

देहरादून 03 अगस्त । छत्रपति शिवाजी सेना उत्तराखंड की राज्य इकाई की स्थापना राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चित आर्य द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति उत्तराखंड) उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन संरक्षक संजय गर्ग ने किया।
प्रदेश इकाई की घोषणा करते हुए सुमित सिंघल को उत्तराखंड का राज्य प्रभार, राहुल चौहान को राज्य प्रमुख, प्रतीक गोयल और मनोज पंवार को राज्य उप प्रमुख, मनीष मित्तल को राज्य महासचिव, सुखपाल सिंह को राज्य सचिव, नीतेश वर्मा को राज्य मीडिया प्रभारी तथा दीपक दत्त को राज्य कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर कई नए सदस्यों ने छत्रपति शिवाजी सेना की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों का संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।