हेरोइन के साथ तस्कर किया गिरफ्तार, कीमत 92 लाख

:।रूद्रपुर एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नेपाल बार्डर बनबसा से 92 लाख रुपये कीमत की 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन बरेली से नेपाल जानी थी। बाद में बनबसा पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। साथ ही हेरोइन सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।
सएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि बनबसा चंपावत में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर सीओ आरबी चमोला, प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप की अगुवाई में एसआइ विपिन चंद्र जोशी, एसआइ विनोद चंद्र जोशी टीम के साथ शनिवार शाम को बनब
जहां एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर धनुष पुल चौकी के पास बनबसा क्षेत्र से बाइक सवार हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 92 लाख रुपये कीमत की 309.96 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में उसने अपना नाम अब्बास नगर बहेड़ी बरेली निवासी शकुर अहमद पुत्र अलानूर बताया। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि वह हेरोइन बरेली के अरबाज मालिक से लेकर आया है, जिसे वह बनबसा बार्डर पर नेपाल के एक व्यक्ति को द