दून मेडिकल कॉलेज में जैव रसायन पर इंटरकॉलेजिएट क्विज, एम्स ऋषिकेश ने मारी बाज़ी
देहरादून 02 अगस्त ।दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के जैव रसायन विभाग द्वारा “स्वास्थ्य और रोग में जैव रसायन” विषय पर एक अंतर-महाविद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मेडिकल छात्रों में जैव रसायन विषय की समझ को और अधिक गहरा करना तथा इसके अनुसंधान व क्लीनिकल उपयोगों पर चर्चा करना था।
प्रतियोगिता में एम्स ऋषिकेश,श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज तथा दून मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। ज्ञान और त्वरित उत्तरों के आधार पर हुए इस मुकाबले में एम्स ऋषिकेश की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दून मेडिकल कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, रोग निवारण तथा जैव रसायन की अनुसंधान में भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की गई। यह आयोजन मेडिकल शिक्षा और समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम प्रयास रहा, जिसमें विभिन्न विभागों के करीब 200 मेडिकल छात्र और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।