अपराध

नशा तस्कर सहित दो गिरफ्तार, 24 लाख की चरस बरामद

देहरादून। एसटीएफ क एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा नशा तस्करी पर सटीक कार्यवाही करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से करीब 24 लाख रूपये की चरस बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बीते रोज एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स कुमांऊ यूनिट को सूचना मिली कि टनकपुर क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले सामान की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना टनकपुर पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र में संयुक्त चौकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को आर्य मंदिर के सामने टनकपुर से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। टीम ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी निवासी ग्राम सलकाटय थाना झापा जिला बजांग, नेपाल व कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी गरबियांग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ बताया। बताया कि वह चरस को नेपाल से लाकर उत्तराखंड के चंपावत व नेपाल से लगी सीमाओं के जनपदों में ऊंचे ऊंचे दामों में बेचते है। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत 24 लाख रूपये बतायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button