उत्तराखण्ड

दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने राहत की सांस ली

श्रीनगर। लंबे समय से श्रीनगर पौड़ी रोड क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार शनिवार सुबह वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया। यह वही गुलदार बताया जा रहा है, जिसने गंगा दर्शन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के भीतर तीन लोगों पर हमला किया था। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था। गुलदार की बढ़ती सक्रियता और हमलों की बढ़ती घटनाओं के बाद वन विभाग ने गंगा दर्शन के समीप गौशाला क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। लगातार निगरानी और प्रयासों के बाद सुबह यह गुलदार उसी पिंजरे में फंस गया। गुलदार के पकड़ में आने की खबर से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन वन विभाग ने अभी भी सतर्कता बरतने की अपील की है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि गुलदार पकड़े जाने के बावजूद अभी भी सतर्कता बरतें. सुबह-शाम की वॉक या अन्य किसी गतिविधि के दौरान अकेले ना निकलें और विशेषकर अंधेरे वाले क्षेत्रों से बचें।
विभाग का कहना है कि गुलदार को पकड़ लिया गया है, लेकिन यह जांच का विषय है की गुलदार हमलावर क्यों हुआ। वन विभाग की टीम गुलदार को फिलहाल पौड़ी स्थित वन कार्यालय ले गई है, जहां वन्यजीव विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम उसका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि गुलदार के हमलावर व्यवहार के पीछे कोई चोट, बीमारी या कोई अन्य कारण तो नहीं है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद जहां क्षेत्रीय जनता में थोड़ी राहत है। वहीं विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आस-पास के जंगलों में अन्य वन्यजीवों की गतिविधियां भी जारी हैं, ऐसे में लापरवाह ना बरतने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button