खेत में पानी की मोटर को लेकर विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या

रुद्रपुर। खेत में पानी लगाने के दौरान उपजे विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची सितारगंज पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
घटना के मुताबिक,सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में खेत में पानी लगाने को लेकर पड़ोसियों का विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक को गोली मार दी। घटना की सूचना पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में सुरजीत के भाई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि 29 जुलाई शाम लगभग 6 बजे बड़ा भाई सुरजीत सिंह अपने खेत में मोटर से पानी छोड़ रहा था। वहीं पास के खेत में चचेरा भाई रोहित भी अपने खेत में पानी छोड़ रहा था। घटना के बारे में रोहित ने बताया कि गांव के ही हरजीत पुत्र महेंद्र सिंह, सुरजीत के पास गया और पानी की मोटर को लेकर गाली गलौज करने लगा। कुछ देर बाइसी बीच निशान ने तमंचा निकालकर सुरजीत के ऊपर तान दिया और गाली गलौज करने लगा। चंद सेकंड बाद निशान ने सुरजीत पर फायर कर दिया। गोली लगने से सुरजीत नीचे गिर गया। तभी चचेरा भाई रोहित, सुरजीत को बचाने गया तो निशान सिंह ने रोहित के ऊपर भी तमंचा तान दिया। जब रोहित ने शोर मचाया तो निशान सिंह मौके से भाग खड़ा हुआ। रोहित, घायल सुरजीत सिंह को सरकारी अस्पताल सितारगंज लेकर गया जहां डाक्टरों उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि निशान सिंह पहले भी पानी की मोटर को लेकर सुरजीत के साथ गाली गलौज और बहस करता रहता था और रंजीश रखता था। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। टीम जगह-जगह दबिश दे रही है।