
ज्ञात हो कि दिनांक 03.07.2021 को थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मण्डावर में हारून पुत्र असगर द्वारा इमरान पुत्र उमरा व अन्य पर लाठी डंडों व तमंचे से जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के सम्बन्ध में थाने पर लिखित तहरीर दाखिल की गई, दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें उक्त तीनों अभियुक्तों द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष हाजिर होकर जेल चले गये थे, जिनके संबंध में थाना कैराना पुलिस द्वारा न्यायालय से अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए दिनांक 26.07.2021 को प्रत्यावेदन किया गया था । उक्त संबंध में मा0 न्यायालय द्वारा कैराना पुलिस को तीनों अभियुक्तों का दिनांक 27.07.2021 को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत किया गया, जिनको कैराना पुलिस अभिरक्षा में लेकर उक्त तीनों अभियुक्तों की निशादेही पर तीन अवैध तमंचे मय तीन जिन्दा व तीन खोखा कारतूस बरामद कराए गये हैं । बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।