अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
टोडा में महिला की संदिग्ध मौत, बेटी ने पिता-दादी पर लगाया ज़हर देने का आरोप
चौसाना,शामली। ग्राम टोडा में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की 13 वर्षीय बेटी ने पिता और दादी पर ज़हर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पति और सास मौके से फरार हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
मृतका नेहा (33) पत्नी दिनेश निवासी ग्राम टोडा है। नेहा की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं बड़ी बेटी युविका उर्फ रूबी (13), एक बेटा 11 और दूसरा 10 वर्ष का। नेहा पिछले आठ महीने से अपने मायके गढ़ी जैतपुर (मुजफ्फरनगर) में रह रही थी। बीते शनिवार को ही समझौते के बाद उसे दोबारा ससुराल लाया गया था।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर में बच्चों की चीख-पुकार के बाद नेहा अचेत अवस्था में पड़ी मिली। मुंह से झाग निकल रहा था।
शुक्रवार रात भी हुआ था झगड़ा
परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात नेहा और उसके पति दिनेश के बीच झगड़ा हुआ था। सूचना पर मृतका के पिता रुक्मेंद्र उर्फ पप्पू, चाचा के लड़के प्रमोद व विनोद टोडा पहुंचे और झगड़ा शांत कराया। दिनेश के परिवार की सहमति के बाद वे लोग वापस लौट गए थे।
बेटी युविका ने लगाया हत्या का आरोप
नाना के अनुसार नेहा की बेटी युविका उर्फ रूबी ने बताया कि उसके पिता दिनेश और दादी ब्रह्मला ने मिलकर मां को ज़हर दिया। एक पिन्नी से दवाई निकालकर ज़हर पीसा गया। बच्चों को पहले कमरे में बंद किया गया और फिर नेहा को ज़हर देकर तड़पता छोड़ दिया गया। बाद में जब हालत बिगड़ गई तो कमरा खोला गया और ज़हर की पिन्नी को घर के एक कोने में फेंककर दोनों फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे मायके पक्ष
घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता रुक्मेंद्र व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। नेहा के मामा निखिल तीनों बच्चों को अपने साथ पोस्टमार्टम के समय ले गए और उन्हें ननिहाल भेज दिया।
नेहा की मौत के बाद दिनेश के घर के बाहर कुंडी लगी मिली। दिनेश और उसकी मां ब्रह्मला फरार हैं। ग्रामीणों के अनुसार दिनेश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में पति, सास, नेहा और तीन बच्चे ही रहते थे।
पुलिस जांच में जुटी
चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की ओर से तहरीर दे दी गई है।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।