अपराध

घांस काट रही महिला पर गुलदार का हमला, गंभीर घायल

रुद्रप्रयाग।जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय के समीप गंगतल गांव में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय घटित हुई, जब 27 वर्षीय मनीषा गोस्वामी पत्नी पवन गोस्वामी गौशाला के समीप घास काट रही थी। अचानक हुए हमले में गुलदार ने मनीषा को झपट्टा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गुलदार के इस हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताया गया कि गंगतल गांव में गुलदार के हमले के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और जान बचाने के लिए खेतों से नीचे छलांग लगा दी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मनीषा के हाथ और पैर में गहरे घाव हैं। घटना की सूचना पर वन विभाग अगस्त्यमुनि की टीम मौके पर और अस्पताल पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुलदार गांव के आसपास घूम रहा है। गुरुवार सुबह भी ग्रामीणों ने उसे एक पेड़ पर बैठा देखा था।

Related Articles

Back to top button