बिजली के करंट से किसान की मौत

1
2426

बागपत,चांदीनगर। गढ़ी कलंजरी गांव में नलकूप चलाने गए एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग की है।

गढ़ी कलंजरी निवासी किसान अनिल(35) पुत्र शिब्बू मंगलवार खेतो में पानी चलाने अपने खेत गया था ,जैसे ही वह नलकूप का कटआउट लगाने लगा तभी बिजली के करंट से झुलस गया। नलकूप के पास से गुजर रहे एक नवादा के युवक ने उसे नीचे पड़ा देखा तो इसकी सूचना उसके परिवार वालो को दी। सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुँचे और उसे अस्पताल ले गए । जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here