उत्तराखण्डधरना प्रदर्शनराष्ट्रीय

श्री गिरनार जी प्रकरण:भारतीय जैन मिलन ने किया विरोध प्रदर्शन

डीएम के माध्यम से गुजरात के सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून 15 जुलाई । आज भारतीय जैन मिलन के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में श्री गिरनार जी प्रकरण पर *गुजरात सरकार को संबोधित* ज्ञापन दिया गया।
देहरादून में भी सभी शाखाओं और समस्त जैन समाज के सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा एकजुटता के साथ विरोध प्रकट किया गया।
सर्वप्रथम नगर में विराजमान *आचार्य श्री सौरभ सागर जी* महाराज का मंगल आशीर्वाद और आशीर्वचन प्राप्त किया गया।
जैन मिलन की सभी शाखाएं, जैन समाज के गणमान्य व सभी संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। सबने विरोध प्रकट करते हुए ज्ञापन के माध्यम से गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री से एकजुट मांग रखी कि *गिरनार जी पर्वत पर जैन समाज को अपनी आस्था के अनुरूप पूरी तरह से द्रव्य आदि चढ़ाने और जयकारा बोलने की अनुमति दी जाए*
*सिटी मजिस्ट्रेट* महोदय, देहरादून को राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर नरेश चंद जैन तथा जैन समाज के महामंत्री वीर राजेश जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
जैन भवन एवं मंदिर के अध्यक्ष वीर सुनील जैन, क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर डॉ संजय जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सुरेश चंद जैन, वीर सुनील जैन; रा.संयुक्त मंत्री वीर संजीव जैन,वीर राकेश जैन; केंद्रीय संयोजिका वीरां गीतिका जैन, वीरां शैफाली जैन, वीरां सिम्मी जैन; क्षेत्रीय कार्य.अध्यक्ष वीर डॉ संजीव जैन; क्षेत्रीय संरक्षक वीर सुकुमार जैन, वीर सुधीर जैन; क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर राजीव जैन; क्षेत्रीय मुख्य संयोजक वीर अजय जैन; शाखा अध्यक्ष वीर अंकुर जैन, वीर राकेश जैन, वीर गोपाल सिंघल जैन, वीर प्रदीप जैन युवावीर अध्यात्म जैन, वीरां अलका जैन, वीरां संगीता जैन, वीरां बीना जैन, शाखा मंत्री वीर राजीव जैन, वीर पंकज जैन, वीर मनीष जैन, वीरां मालती जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button