उत्तराखण्डजनसुनवाईयातायात संबंधी

गर्भवती माताओं एवं शिशुओं हेतु नियमित दौरा करेंगी एएनएमः डीएम

गांव 15 दिन में तैयार किया जाएगा अस्थायी हेलीपेड

देहरादून 111 जुलाई।

जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता; पहले रास्ते की तुलना में छोटा है नया रास्ता।
डीएम सविन बंसल ने निरीक्षण के दौरान दिए थे,सुगम एवं छोटा रास्ता तैयार करने के निर्देश;24 घंटे भीतर तैयार कराया दूसरा वैकल्पिक रास्ता,
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा की घटनाओं पर दे त्वरित रिस्पांस; जिला प्रशासन सक्रिय;
वर्षाकाल पूरे 3 महीनें तक रास्ता दुरस्ती हेतु डीएम ने 24×7 तैनात करवायी मैनपावर मशीनरी,
प्रशासन ने सभी परिवारों के किराये हेतु 3.84 लाख का एडवांस चैक मौके पर ही किया हस्तगत, 4-4 हज़ार प्रति परिवार प्रतिमाह सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए,
संवेदनशील प्रशासन प्रथम पंक्ति में पंहुचा सुदूरवर्ती आपदाग्रस्त गांव बटोली, प्रभावितों के द्वार।
प्रशासन गांव के द्वार; ग्रामवासियों को न हो परेशानी; डीएम के सख्त निर्देश।

Related Articles

Back to top button