पंचधुनि तपस्या के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
ऊन,शामली। बाबा बिशन दास आश्रम में 41 दिन की पंचधुनि तपस्या के समापन शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें योगी मंगलनाथ जी द्वारा पंचधुनि तपस्या से देश की सुख शांति व विश्व की सुख शांति के लिए मनोकामना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लोकसभा कैराना प्रदीप चौधरी ने कहा कि साधु संत देश की सनातन धर्म के लिए कार्य करते हैं ।साधु संतों के साथ मै रात दिन खड़ा हूं।
योगी बाबा कमलनाथ हिंदू महासभा मंडल अध्यक्ष सहारनपुर ने कहा है यह तपस्या साधु संत गांव व देश की सुख शांति के लिए करते हैं बाबा ने कहा है सनातन धर्म को आगे बढ़ना चाहिए धर्म के कार्य करने चाहिए गोकशी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जियो पर दया करनी चाहिए मात-पिता की सेवा करनी चाहिए पास युवाओं से अपील की है कि वह नशे विषय से दूर रहे और मां-पिता व गौ माता की सेवा करें। सनातन धर्म को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान पर प्रदीप चौधरी अध्यक्ष नगर पंचायत ऊन व गढ़ी पुख्ता नगर पंचायत प्रतिनिधि अंकुज चौधरी , महंत योगी बाबा मेघनाथ जी महाराज हरियाणा, योगी चमन नाथ जी, योगी बाबा मसान नाथ जी मुरथल , योगी कालू नाथ जी, योगी पवन नाथ जी ,ओगड़ पीर भोलानाथ जी, छोटू नाथ जी, सूरज नाथ जी, गंगा नाथ जी, योगी बाबा सुखदेव नाथ जी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।