भारतीय जनता पार्टी का अभियान गुरुजनों का हो सम्मान, अरविंद संगल ने विभिन्न मंदिरों में जाकर की गुरु वंदना
शामली। आज दिनांक 10 जुलाई दिन 2025 दिन बृहस्पतिवार तद्नुसार युगाब्द ५१२७, विक्रमी संवत् २०८२, आषाढ़ माह, शुक्ल पक्ष, गुरु पूर्णिमा दिवस, आज के दिन गुरु पूर्णिमा का एक ऐसा दिन है जो हमारे देश एवं संस्कृति में सभी गुरुओं का सम्मान किया जाता है, चाहे वह आपके गुरु हो, आध्यात्मिक गुरु हो या ऐसे गुरु हो जिन्होंने आपको शिक्षा दी हो, सब गुरुओं के प्रति अपनी कृतज्ञता के साथ इस उत्सव को अपार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए है। उक्त विचार भाकु वाला शिव मंदिर शामली में मुख्य पुजारी श्री कमलकांत पाण्डे जी का सम्मान करते हुए पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल ने व्यक्त किए, आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व अभियान के अंतर्गत विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग मंदिरों में, विद्यालयों में एवं मठ् में जाकर गुरुओं के सम्मान को किया जाना प्रस्तावित था, इसी श्रृंखला में पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने शामली शहर के चार मंदिरों में वहां के मुख्य पुजारियों को पटका व माला पहनाकर एवं अन्य परंपरागत तरीकों से मान सम्मान कर गुरु परंपरा का इस पूर्णिमा के अवसर पर निर्वहन किया ।
इस श्रृंखला में सबसे पहले माजरा रोड स्थित भाकूवाले मंदिर पर पुजारी श्री कमल कांत पांडे जी का सम्मान किया तत्पश्चात मंदिर हनुमान टीले पर हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी एवं हनुमान मंदिर के पुजारी जी पण्डित देवानंद शास्त्री का सम्मान किया उसके पश्चात मोहल्ला रेलपार में गुरु गोरखनाथ मंदिर पर जाकर वहां के मुख्य पुजारी पण्डित आनन्द प्रकाश जी
का सम्मान किया तत्पश्चात मोहल्ला चरण सिंह कॉलोनी में केला देवी शिव मंदिर पहुंचकर वहां के मुख्य पुजारी श्री विष्णु शर्मा जी का पटका व माला पहनाकर एवं परंपरागत तरीके से उनके चरण छूकर सम्मान किया ।
मंदिर में उपस्थित सभी पुजारीओ ने , मंदिर की प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने एवं उपस्थित भक्तों ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है की गुरु पूर्णिमा के दिन भारतीय जनता पार्टी के लोग मंदिर मंदिर जाकर सबका सम्मान कर रहे हैं, यह सनातन की शक्ति का प्रतीक है, गुरु पूर्णिमा पर हम सबको ऐसा ही करना चाहिए अपने कम से कम एक गुरु का सम्मान जरूर करना चाहिए ।
इस अवसर पर सभासद विनोद तोमर, सभासद प्रमोद जांगिड़, सभासद संजय उपाध्याय, सभासद रोबिन गर्ग एवं सभासद राजीव गोयल , राजीव मित्तल, सतपाल उपाध्याय, संजय उपाध्याय, राम कुमार उपाध्याय, दुष्यंत उपाध्याय राजू शर्मा साथ रहे ।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।