उत्तर प्रदेशकाँवड यात्राताज़ा खबरधर्म-कर्म

हरिद्वार से 521 लीटर गंगाजल लेकर पालिका पहुंचे अधिकारी, शिवरात्रि से सात दिन पूर्व श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा गंगाजल

शामली। किसी कारणवश हरिद्वार से गंगाजल न लाने वाले अथवा कांवड या गंगाजल के खंडित होने के कारण शिवभक्तों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका द्वारा हरिद्वार से 521 लीटर गंगाजल मंगाया गया है, बुधवार को पालिका की टीम हरिद्वार से गंगाजल लेकर पालिका पहुंची जहां उनका स्वागत किया गया। शिवरात्रि से सात दिन पूर्व श्रद्धालुओं को गंगाजल का वितरण किया जाएगा।
पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने बताया कि जो शहरवासी हरिद्वार से गंगाजल लेने नहीं जा सके है या लाने में असमर्थ है, अथवा जिनकी कांवड या गंगाजल किसी कारणवश से खंडित हो गया है, ऐसे श्रद्धालुओं को नगर पालिका परिषद शामली द्वारा गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वह भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर सकेगे। पालिका द्वारा धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के लिए उठाया गया यह सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की टीम हरिद्वार से 521 लीटर गंगाजल लेकर बुधवार को नगर पालिका पहुंची, जहां पालिका के कर्मचारियों द्वारा टीम का स्वागत किया गया। टीम में अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, श्रीकांत सिंह राणा अवर अभियन्ता सिविल, हर्षित गर्ग अवर अभियन्ता जलकल, लिपिक लक्ष्मण सिंह एवं अतुल शामिल रहे। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक अनिल कुमार, चंद्र किशोर, अनिल कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, प्रतीक गर्ग, अमित पंवार, धर्मेन्द्र सिंह, वरूण कुमार, अनिल कुमार, साधुराम, आशू, अतुल कांबोज आदि भी मौजूद थे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button