उत्तराखण्डबिज़नेस
संयुक्त बाजार व्यापार संघ की आमसभा आयोजित
देहरादून 07 जुलाई । गीता भवन मे संयुक्त बाजार व्यापार संघ की एक आमसभा रखी गयी जिसमे दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन्न नागलिया, प्रान्तीय उद्योग व्यापार संघ के अनिल गोयल, सिद्धार्थ अग्रवाल महामंत्री सुनील मैसोंन उपस्थित रहे। सयुक्त बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में बाजार की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया। इस संघ के बाजार की अनेको समस्याओं को लेकर कठोर कदम उठाने के लिए उनसे आग्रह व समाधान की अपेक्षा रखी।
मुख्य रूप से बैठक में, मण्डल अध्यक्ष पकंज
शर्मा ,पार्षद वैभव अग्रवाल, अकुर जैन, निलेश मेहता, मयंक गर्ग, महामंत्री इन्दर भाटिया, रोशन राणा उपस्थित रहे।