उत्तराखण्डधर्म-कर्म
पर्यटन, सांस्कृतिक और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने पौराणिक सिद्धपीठ डाट काली मंदिर में की पूजा

देहरादून 03 जुलाई। उत्तराखंड सरकार के पर्यटन,सांस्कृतिक और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून के पौराणिक सिद्धपीठ डाट काली मंदिर के वार्षिक उत्सव की पुर्व संध्या पर मंदिर में मां के चरणों में हाजिरी लगाई ।
श्री महाराज ने देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर के महंत जी के पुत्र सय्यम गोस्वामी ने उन्हें अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान समिति के परवीन जुयाल, विजेंदर थपलियाल, गौतम प्रजापति, सूरज शर्मा, सुरेन्द्र कुमार(राजू), देवरथ राठी, दिव्योम पूरी, राहुल माटा, एवं श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा उपस्थित रहे।