उत्तराखण्डखेल

विद्या देवी जिंदल स्कूल ने अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का खिताब जीता

देहरादून 03 जुलाई । सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में 28 जून से 3 जुलाई तक आयोजित अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन शानदार उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ हुआ। टूर्नामेंट का खिताब विद्या देवी जिंदल स्कूल (वीडीजेएस), हिसार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने बिरला बालिका विद्यापीठ (बीबीवीपी), पिलानी को 5-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस फाइनल मैच में विद्या देवी जिंदल स्कूल (वीडीजेएस) हिसार के खिलाड़ी निशिता और कर्षना ने 2-2 गोल तथा धृति मारू ने 1 गोल कर शानदार प्रदर्शन द्वारा अपनी टीम को फाइनल में विजय बनाया।
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सेलाकुई स्कूल के मुख्य फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया गया, जिसमें देश के पाँच शीर्ष आईपीएससी स्कूलों – वीडीजेएस, बीबीवीपी, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल (अजमेर), पाइनग्रोव स्कूल (धर्मपुर), तथा कित्तूर रानी चन्नम्मा आवासीय सैनिक स्कूल (कर्नाटक) – ने भाग लिया। लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेले गए इस टूर्नामेंट में बालिकाओं ने बेहतरीन तकनीक, जोश और अनुशासन का परिचय दिया, जिससे मैदान में दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचा।
वीडीजेएस* ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए कुल *38 गोल* किए और एक भी गोल नहीं खाया। निशिता डेवली के 13 गोलों ने उन्हें *गोल्डन बूट अवॉर्ड* और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बना दिया। बीबीवीपी ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया और उनकी खिलाड़ी उन्नति सिंह चंदेल को *मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर* घोषित किया गया।
तीसरे स्थान के मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल ने मेयो कॉलेज को 7-0 से हराकर स्थान सुरक्षित किया। हालांकि कित्तूर रानी चन्नम्मा स्कूल लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सका, लेकिन उन्होंने अपने पहले टूर्नामेंट में अनुशासन और साहस का प्रदर्शन कर *फेयर प्ले ट्रॉफी* जीती।
उल्लेखनीय व्यक्तिगत प्रदर्शन
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की व्यक्तिगत प्रतिभा को भी सम्मानित किया गया:
* गोल्डन ग्लव – दृष्टि बंसल (बीबीवीपी), शानदार गोलकीपिंग के लिए
*इमर्जिंग प्लेयर – कर्मा नॉर्किट (पाइनग्रोव स्कूल)
* गोल्डन बूट – निशिता डेवली (वीडीजेएस), 13 गोल
* मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर – उन्नति सिंह चंदेल (बीबीवीपी)
समापन समारोह की गरिमा
समापन समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुर अग्रवाल रहे, जो एक प्रसिद्ध भारतीय सेना अधिकारी और खेल प्रेमी हैं। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण की सराहना की और उन्हें जीवन में ईमानदारी, अनुशासन व उत्कृष्टता की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में आईपीएससी अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम की घोषणा की गई, जो आगामी एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूल खेलों में आईपीएससी का प्रतिनिधित्व करेगी।
अंतिम परिणाम:

1. चैम्पियन – विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार
2. उपविजेता – बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी
3. तीसरा स्थान – पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर
4. चौथा स्थान – मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर
5. फेयर प्ले ट्रॉफी – कित्तूर रानी चन्नम्मा आवासीय सैनिक स्कूल, कर्नाटक
यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिभा और तकनीक का उत्सव था, बल्कि अनुशासन, सौहार्द और स्मृतियों का एक अमूल्य संगम भी सिद्ध हुआ। राष्ट्रगान की गूंज के साथ समापन करते हुए, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने यह प्रमाणित कर दिया कि खेलों के माध्यम से समग्र विकास और उत्कृष्टता को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button