कैबिनेट बैठकः कोकून का समर्थन मूल्य बढा

देहरादून 02 जुलाई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में एकमात्र रेशम विभाग द्वारा पेश प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी की मोहर लगा दी है। कोकून के एमएसपी न्यूनतम समर्थन में वृद्धि के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी सहमति जताते हुए ग्रेड ए के कोकून के एमएसपी पर अब 400 रूपये से बढ़ाकर 440 रुपए कर दिया गया है।
हर साल की तरह रेशम विभाग द्वारा को कोकून का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया थाए जिसे बिना किसी संशोधन के कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है। नई दरों के हिसाब से अब ग्रेड ए के कोकून की कीमत 400 रूपये से बढ़ाकर 440 रुपए तथा बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 रूपये से बढ़ाकर 395 व सी ग्रेड की कीमत 280 से बढ़कर 290 रूपये तथा डी ग्रेट के कोकून की कीमत 230 से बढ़कर 240 रुपए करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट में बुधवार को सिर्फ एक ही प्रस्ताव लाया गया जिसे पास कर दिया गया है।