होटल में चल रहा था अवैध कसीनों,आठ महिलाओं सहित 32 हिरासत में
होटल स्वामी की तलाश जारी

हरिद्वार 26 जून । होटल में चल रहे अवैध कसीनों का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ महिलाओं सहित 32 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से 2 लाख 74 हजार की नगदी व 19 सौ काइन बरामद किये गये है। हालांकि मामले में होटल स्वामी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात एक सूचना के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में छापेमारी की। इस दौरान कसीनो में खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए आठ महिलाओं और 24 पुरुषों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस होटल में अवैध रूप से जुएं का बड़ा कारोबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से करीब 2 लाख 74 हजार रुपए की नकदी और 1900 कॉइन बरामद किए हैं। पुलिस सभी को बस में भरकर कोतवाली ले आई। वही होटल स्वामी फुरकान अहमद मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल राजमहल में अवैध तरीके से जुआ खिलाया जा रहा है, फिलहाल छापेमारी कर आठ महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से नकदी और कॉइन बरामद किए हैं जबकि फरार होटल स्वामी की तलाश जारी है।