पूर्व विधायक अमरीश कुमार का निधन

1
2798

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अमरीश कुमार का देर रात निधन हो गया है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान वे कोरोना ग्रशित हो गये थे।वहीं, उनके निधन पर हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शोक व्य्क्त किया है। अमरीश कुमार के करीबी अमन गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे। वहीं, दिवगंत अमरीश कुमार के निधन पर हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. निशंक ने ट्वीट में कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार का निधन दुखद है। वे एक अनुभवी राजनेता थे। मैं भगवान बद्री केदार से पुण्य आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं। रमेश पोखरियाली निशंक ने ट्वीट कर कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर गहरा धक्का लगा है। वे उत्तर प्रदेश की विधानसभा से मेरे मित्र रहे। अनेक सामाजिक विषयों पर हमारी हमेशा चर्चा होती रही। वहां दलगत राजनीति को हमने कहीं आड़े नहीं आने दिया था। वे संसदीय ज्ञान के मर्मज्ञ थे। उनके निधन से निश्चित रूप में क्षति हुई है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here