उत्तराखण्डविशेष समाचार

“आपरेशन सिंदूर” के लिए भारतीय वैश्य महासंघ ने सेना के शौर्य को सराहा

देहरादून 11 मई । भारतीय वैश्य महासंघ की महानगर कार्यकारिणी बैठक में भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम से चलाए जा रहे “आपरेशन सिंदूर” के सफलतापूर्वक संचालन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई तथा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला करके उनका अंत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि भारतीय सेना के सशक्त प्रहार में मारे गये आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के शामिल होने और पाकिस्तानी राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष द्वारा उनके शवों पर पुष्पचक्र चढ़वाए जाने से सिद्ध हो गया है कि पाकिस्तानी सेना ही आतंकवादियों के भेष में नरसंहार कर रही है अतः नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आतंकी हमलों को ” एक्ट आफ वार” घोषित करना एकदम सटीक निर्णय है। और सरकार का पाकिस्तान को किसी तरह की रियायत न देकर आगे भी कड़ी कार्रवाईयां जारी रखना उचित निर्णय है।
महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल एवं संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल जी ने आगामी 8 जून को होने वाले विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन की तैय्यारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार आनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button