उत्तराखण्ड

छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

देहरादून। देर रात भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद की रीढ तोड़ने की दृष्टि से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जिससे देशवासियों में खुशी की लहर दौड गयी है। लोग अपनी अपनी तरह से सेना की कार्यवाही की सराहना कर रहे है। इसी कड़ी में छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में डी.ए.वी.पीजी कॉलेज,देहरादून में समस्त डीएवी स्टाफ व छात्रों ने भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालते हुए भारतीय सेना को समर्थन व बधाई दी।
इस मौके पर छात्र संघ सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में भी डीएवी ने विभूति धौंडियाल व विक्रम बतरा जैसे बहादुर देश को दिए हैं और मौक़ा आने पर आगे भी हमेशा डटकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के हौसले पश्त करने का काम किया है। जिसकी जितनी तारिफ की जाए कम है। इस अवसर में प्राचार्य सहित शिक्षक व कई छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button