इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसे में घायल

देहरादून। उत्तराखंड निवासी इंडियन आइडल विजेता पवनदीप का अमरोहा में एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि उनकी कार कैंटर से जा टकराई। घटना के वक्त कार में पवनदीप और उनके दो साथी मौजूद थे। सभी इस भयंकर एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गये हैं। सभी को पहले आईसीयू में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप राजन और उनके दो साथियों अजय महर व कार चालक राहुल सिंह को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन सोमवार सुबह 3.40 बजे कार हादसे का शिकार हुए हैं। इस सड़क दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। यह हादसा कैसे हुआ और उनका ताजा हेल्थ अपडेट क्या है? इस पर फिलहाल कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन सामने आए वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि पवनदीप राजन के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है।