संविधान बचाओं रैलीः मंच से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दोनों मोबाईल चोरी

0
34

देहरादून 30 अप्रैल । बुधवार को रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। मौके का फायदा उठाकर मंच तक कुछ असामाजित तत्व भी मंच तक पहंुचने में सफल हो गए। किसी ने मौके का फायदा उठाकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के दोनों मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। माहरा के सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी की श्संविधान बचाओ रैलीश् के समापन मौके पर मंच पर काफी लोग चढ़ गए और भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के दोनों मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस बात की प्रतीक्षा की जा रही है कि अगर किसी ने दोनों मोबाइल निकाल लिए और वह व्यक्ति अपनी भूल का एहसास होने पर मोबाइल लौटाने आ जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से दोनों मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाने के लिए भी पुलिस से आग्रह किया जाएगा।