पौड़ी 25 अप्रैल । शुक्रवार को जिला मुख्यालय पौड़ी के समीप भिताई मल्ली में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ओमनी वैन अनियंत्रित होने से खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मौके पर चीखकुकार मच गयी। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए हैं। चालक व एक अन्य ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची रेस्क्यूटी ने सभी को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती किया गया है। दो गंभीर घायल बच्चों को देहरादून एयरलिफ्ट किया गया है। चिकित्सक घायलों की जांच में जुटे हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत एडीएम अनिल गर्ब्याल, एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र सेठ मौजूद हैं। जिन्होंने सभी घायल बच्चें का हाल जाना।