विकासनगर 23 अप्रैल। सेलाकुई में निगम रोड पर नशे में धुत आल्टो कार चालक ने पहले पैदल जा रहे स्कूली बच्चों व राहगीरों को टक्कर मारी, उसके बाद दो अन्य वाहनों में टक्कर मारकर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे के आठ घायलों को नजदीकी ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में राइंका निगम रोड सेलाकुई के कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कार की टक्कर से 26 वर्षीय अनुष्का, एक वर्षीय सोम्या, 14 वर्षीय नैना, 15 वर्षीय सृष्टि, 12 वर्षीय शिखा, 14 वर्षीय आयुष ढौंढियाल, 22 दिन का आयुष कोठारी, एक वर्षीय अंकित घायल हुए हैं। इसके अलावा कार चालक ने दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।