गर्भ में लिंग की जांच कराने पहुंचे युवक को चिकित्सक ने पकडा दंपत्ति मौके से हुआ गायब, आरोपित को कोतवाली पुलिस को सौंपा

0
1682
शामली। हरियाणा निवासी पति-पत्नी से मोटी रकम वसूलकर गर्भ में ही लिंग की जांच कराने पहुंचे एक युवक को चिकित्सक ने स्टाफ के साथ मिलकर दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। चिकित्सक ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस पकडे गए आरोपित से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सरकार ने गर्भ में लिंग की जांच कराने पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन कुछ लोग गरीब लोगों को झांसा देकर गर्भ में ही बच्चे का पता लगाने की बात कहकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। रविवार को एक युवक एक दंपत्ति के साथ अस्पताल रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर पहुंचा। युवक ने बताया कि उसके साथ आयी महिला कुछ माह की गर्भवती है, इसका अल्ट्रासाउंड कर यह बताना है कि गर्भ में लडका है या फिर लडकी। चिकित्सक ने युवक को बैठाकर अलग कमरे में जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, युवक व दंपत्ति मौके से गायब हो गए। चिकित्सक ने अपने स्टाफ के साथ युवक व दंपत्ति की खोजबीन शुरू कर दी, दंपत्ति तो नहीं मिला लेकिन आरोपी युवक हनुमान धाम पर नजर आ गया जिसके बाद चिकित्सक व अन्य लोगों ने युवक को पकड लिया तथा उसे कोतवाली लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार पकडा गया युवक अपना नाम डा. सद्दाम निवासी गंगेरू कांधला बता रहा है। चिकित्सक के अनुसार पकडे गए युवक ने बताया कि वह कांधला के गंगेरू के एक अस्पताल में चिकित्साकर्मी है। अस्पताल का चिकित्सक उसे गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच कराने भेजता था, चिकित्सक दस हजार रुपये खुद लेता था जबकि उसे दो हजार रुपये दिए जाते थे, उक्त दंपत्ति हरियाणा का निवासी था। दूसरी ओर पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।