टोडा के खेड़की तिराहे पर चार बाइकों की भिड़ंत, कई घायल, कुछ की हालत नाजुक

0
151

चौसाना,शामली। टोडा के खेड़की तिराहे पर चार बाइकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और राहगीरों ने घायलों की मदद की। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, साजिद पुत्र हनीफ (50) निवासी झिंझाना अपनी पत्नी फरजाना (40) और पुत्री साजिया (20) के साथ चौसाना की ओर से बाइक पर आ रहे थे। उनकी बाइक ने पहले अनवार पुत्र अब्दुल गनी को टक्कर मारी, जो अपनी पत्नी और 8 वर्षीय बेटी के साथ ऊन की ओर से जिजौला जा रहे थे।
इस बीच, शौकीन पुत्र नासिर (30), सोनू पुत्र मोहम्मद जान (25) और सोहेल पुत्र अहसान निवासी ऊन अपनी बाइकों पर सवार थे और ऊन की ओर से चौसाना जा रहे थे। टक्कर के बाद पीछे से आ रही बाइकों की भी भिड़ंत हो गई, जिससे सभी बाइक गिरती चली गईं।
एक राहगीर विनय टोडा ने तुरंत 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस और 112 वाहन से ऊन के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जबकि जिजौला निवासी घायलों को उनके सहयोगियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
कुछ दर्शकों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।