ब्लॉक प्रमुख चुनावः पांच में से चार सीटों पर लहराया भगवा कांधला में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को दी शिकस्त शामली, थानाभवन, ऊन, कैराना में भाजपा का डंका, कांधला में निर्दलीय ने सबको चौंकाया 

0
3422
शामली। ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में शामली जनपद की पांच सीटों में से चार सीटों पर भगवा लहरा गया है जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है। पांच सीटों में से चार सीटों पर भाजपा के कब्जे से जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है वहीं कांधला में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत से भाजपा को करारा झटका लगा है। निर्दलीय प्रत्याशी ने 15 वोटों से जीत हासिल की। इस दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के साथ डट कर खड़े नज़र आए, वहीं थानाभवन में भी भाजपा प्रत्याशी प्रियंका ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को चित्त कर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। कैबिनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को बधाई दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शामली, थानाभवन व कांधला ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुआ। कैराना और ऊन में भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शनिवार की सुबह 11 बजे बीडीसी सदस्य वोट डालने के लिए पहुंचना शुरू हो गए जिनकी गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच कर अंदर जाने की अनुमति दी। डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने भी ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। मतदान शाम चार बजे तक चला जिसके बाद मतगणना प्रारंभ हुई। मतदान के बाद शामली ब्लॉक से मुन्नी देवी को 43 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया। जनपद शामली में पांच ब्लॉक हैं जिनमें कैराना, कांधला, शामली, थानाभवन और ऊन ब्लॉक शामिल है। पांचों ब्लॉकों में 464 बीडीसी सदस्य हैं जिनमें से कैराना ब्लॉक के 89 व ऊन ब्लॉक के 117 बीडीसी सदस्यों ने अपना ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुन लिया है। दोनों प्रत्याशी भाजपा के खाते से हैं जबकि कांधला, थानाभवन और शामली ब्लॉक में चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों में जमकर मुकाबला हुआ। शाम के समय डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव की निगरानी में मतपेटियों को खोला गया। गिनती के समय भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी व विपक्षी प्रत्याशी मानसी भी मौके पर मौजूद रहीं गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी को 12 वोटों से विजयी घोषित किया गया। मुन्नी देवी को 43 व मानसी को 31 मत प्राप्त हुए। मुन्नी देवी दूसरी बार ब्लॉक प्रमुख मनोनीत हुई है। भाजपा प्रत्याशी के साथ जयदेव मलिक, पिछडा आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी, भाजपा नेता हरबीर मलिक, जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, वीरपाल सिंह आदि भी मौजूद रहें जबकि मानसी के साथ पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप, राव अब्दुल वारिस, रालोद जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी, अशरफ अली खान, प्रसन्न चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए सभी ब्लॉकों में सुरक्षा के तगडे इंतजाम किए गए थे। शामली ब्लॉक के बाहर व अंदर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। एसपी सुकीर्ति माधव ने भी मौके पर तैनात एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों को चुनाव में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। ब्लॉक के आसपास के इलाके को पूरी तरह रोक दिया गया था, बीडीसी सदस्यों को छोडकर अन्य किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी। सैनी चौंक पर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगा दी गयी थी।
(खबर का निष्कर्ष:- जनपद की पांचों ब्लाक सीटों पर भाजपा की ही जीत हुई है निर्दलीय भी पूर्व मंत्री व भाजपा नेता  वीरेन्द्र सिंह गुट का ही प्रत्याशी था)
रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।