दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई द्वारा 6वाँ रक्तदान शिविर आयोजित

0
192

देहरादून 04 मार्च। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई द्वारा राजीव गांधी काम्प्लेक्स प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे श्री किशन गिरी जी महाराज द्वारा दीप प्रवज्लित किया गया और सर्वप्रथम रक्तदान किया हमारे टकपेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्ण गिरी जी महाराज ने और दिगम्बर रवि गिरी जी महाराज ने भी रक्तदान किया और उनके अभिषेक गुप्ता ने रक्तदान शिविर की शुर्वात की। इस रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त एकत्रित कर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल को दिया।
इस अवसर पर अपोलो डायग्नॉस्टिक द्वारा सुगर और कोलेस्ट्रॉल की फ्री में जांच की गई जिसका सेकड़ो लोगो ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष अशोक वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा हरीश डोरा, सुश्री विधूषी निशंक , बजरंग दल विकास वर्मा टीम, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर संजय गर्ग टीम, पर्चनार बिरादरी पूर्व अध्यक्ष प्रवीन कुकरेजा टीम, पर्चनार बिरादरी अध्यक्ष चरणजीत नागपाल टीम, युवा सेवा दल विनीत नागपाल, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ सुनील बांगा टीम, श्री महाकाल सेवा समिति रोशन राणा टीम, श्री महाकाल भक्त सामाजिक संस्था अंकुर जैन एवं दीपक जेठी, राष्ट्रीय हिंदू सेवक संघ अध्यक्षा मीनू दीढान, अपना परिवार पुरुषोत्तम भट्ट,अधिवक्ता शिवा वर्मा, पार्षद अनिता गर्ग, पार्षद प्रमोद गुप्ता, पार्षद प्रत्याशी प्रियंका आनंद, भैरव सेना संदीप खत्री अन्य कई वरिष्ठ व्यापारियों ने अध्यक्ष पंकज मैसोंन को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास द्वारा यह घोषणा भी की गई की राजीव गांधी काम्प्लेक्स के आगे जो सौंदर्यकरण का कार्य है वह राजीव गांधी काम्प्लेक्स के व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया और घोषणा की में जल्द इसका सौन्दर्यकरण करके व्यापारियों को हो रही परेशानी से निजात दिलवाऊँगा जिस पर अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने उनका आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमणि, महामंत्री पंकज डीढान, सचिव विनय नागपाल, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष बलदेव पराशर, संगठन मंत्री रोहित बहल, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, युवा उपाध्यक्ष मोहित मेहता, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, युवा सहकोषाध्यक्ष रजत गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष मनीष फुलारा, युवा सचिव शुभम गुलाटी, (संयोजक – अशोक अग्रवाल डिस्पेंसरी रोड, राजीव गांधी काम्प्लेक्स केवल कुमार, जसपाल छाबड़ा, मनीष कुलेथा, सुमित कोहली मोती बाज़ार, अमरदीप सिंह पटेल नगर, हेम रस्तोगी कारगी, दीपू नागपाल मच्छी बाज़ार, देवेंद्र साहनी दर्शनी गेट, पुनीत सहगल प्रेमनगर, मिंचू बत्रा मोची गली , मोहित भटनागर कोतवाली, आनंद गर्ग हनुमान चौक, जसपाल खंडूजा एवं ज्योतिनारुला शिवम मार्केट, वीरेंद्र पाल सिंह फड़ ठेली यूनियन, दूरसंचार मंत्री गोपाल कपूर, प्रवक्ता हरमीत जयसवाल, युवा कार्यकारिणी सदस्य मनीष वासन, सचिन अग्रवाल, सुमित कंधारी धामावाला, उपाध्यक्ष राम कपूर, सचिव अजीत सिंह, अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।